बिहार के अररिया में चार बदमाशो ने घर में धुसकर पत्रकार को मारी गोली, मौत

0
307
patrakar

घटना से आसपास के इलाके में मचा हडंकप

INAD1

बिहार में कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुका है, बदमाशो ने पहले एक दारोगा को गोली मारकर हत्‍या की फिर अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. घटना शुक्रवार (18 अगस्त) सुबह की है. वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी दाखिल हुए थे. उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है. जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया. पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ. अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं.

बिहार में कानून और व्‍यवस्‍था पुरी तरह फेल

बोले लोजपा सांसद चिराग पासवान

लोजपा सांसद चिराग पासवान दिल्‍ली में शुक्रवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा जहा दरोगा की जान सुरक्षित नही है, वहा कानून-व्‍यवस्‍था का हाल क्‍या होगा, पत्रकार देश के चौथे स्‍तंभ होते है, शुक्रवार की सुबह बिहार के अररिया में चार बदमााशो ने घर में धुस कर पत्रकार की हत्‍या कर दी, यह बिहार सरकार के अपराध नियंत्रण के सारे दावे की पोल खोल दी है, और नीतीश कुमार के शुसासन पर सवाल उठने लगा है । बिहार में टारगेट किलिंग हो रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here