यूजर्स को मिलेगा रोज लाभ
ट्विटरअपने 29 करोड़ यूजर्स के लिए रोज नए-नए फीचर लाॅन्च कर रहा है, यूजर्स के लिए ट्टिर ने हाल ही में एक बुकमार्ड फीचर एड किया है, लाॅन्च किए गए एड फीचर में खास बात यह है कि यूजर्स को ट्वीट सेव करने की अनुमति भी होगी। यह सूचना स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीम कोयामा ने दी। ट्टिर की इस सुविधा का लाभा यूजर्स के अलावे सभी उठा सकते है।