Bihar News : चिराग पासवान हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे, किया नामांकन

0
39
chirag paswan loksabha election

Bihar News :पापा रामबिलासा पासवान के सीट को चाचा से छिनते हुए जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर समाहरणालय पहुंचकर नामांकन कर दिया है। उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। लेकिन उनके नामांकन दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके चाचा पशपति कुमार पारस अनुपस्‍थतिथ थे, वही दूसरी ओर एनडीए कई दिग्‍गजत यथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव चिराग की मां रीना पासवानप्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी उनके बहनोई अरुण भारती मौजूद रहे। विदित हो कि भाई रामबिलास पासवान के निधन के बाद छोटे भाई पशुपति पारस वहास से चुनाव लडे थे और जीते भी थे, लेकिन भतीजे के नामांकन के दौरान उनकी अनुपस्थिति चर्चा का केंद्र रहा , वही दूसरी ओर चिराग पासवान के पक्ष में सभा को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,डिप्टी सीएम एवं अन्य नेता ने संबोधित किया, चिराग पासवान चाचा और पति के बाद हाजीपुर लोकसभा सीट पर पहली बार नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

INAD1

वे जमुई से दो बार चुनाव जीत चुके हैं

बता दें कि चिराग पासवान जमुई से दो बार सांसद रहे चुके हैं। हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस 2019 में सांसद बने थे। नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सर्किट हाउस के निकट रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खुले वाहन में अपने समर्थकों के साथ राम आशीष चौक अनवरपुर चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here