बिहार में जाति गणना की रिपोर्ट पर विवाद: सुनील कुमार पिंटू ने उठाया सवाल

0
212
nitish-and-pintu

बिहार में हाल ही में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के बाद, सियासी घमासान ने राज्य में मचाई है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में ही इस पर विवाद हो गया है। जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि जातियों की गणना में तेली समाज की संख्या सही से नहीं की गई है और इससे समाज के लोगों में रोष है।

INAD1

तेली-साहू समाज की गणना में गलती का आरोप

सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि जातीय गणना रिपोर्ट में बिहार के अंदर तेली-साहू समाज की जो संख्या बताई गई है, वो बहुत कम है। वे तेली-साहू समाज के संयोजक होने के नाते इस मुद्दे पर उत्तरदायित्व डालते हैं और मांग करते हैं कि जातिगत सर्वे में तेली समाज की गणना सही से की जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा

इस संदर्भ में, एक बैठक का आयोजन 8 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा, जिसमें तेली समाज के लोग समाज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इस बैठक में बिहार सरकार से जाति गणना रिपोर्ट की जांच की मांग की जाएगी, और साथ ही तेली-साहू समाज की फिर से गणना कराने की मांग भी रखी जाएगी।इस घमासान के बाद, बिहार में जातिगत समृद्धि के मुद्दों पर और भी गहरा विचार किया जा सकता है और राज्य की सियासी स्थिति को प्रभावित कर सकती है।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here