सीएम ने दी लालू के खास एमएलसी  सुनील सिंह को चेतावनी?

0
376
tejme

सुनील ने खोल दिए नीतीश के खिलाफ मोर्चा

बिहार के सत्‍तारूढ दलो में बहुत जल्‍द एक बडा खेला होवे, वैसे तो विपक्ष भ्रष्‍टाचार के आरोप में बिहार के डिप्‍टी सीएम से इस्‍तीफे की मांग का रहा है तो वही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एक बडे दांव खेल दिया है, और बिहार के सीएम को विपक्षी एका के संयोजक बनाकर बिहार के राजनीति से बहुत जल्‍द दूर करने का रास्‍ता निकाल लिए है, और तो और आरजेडी  सुप्रीमो के शह पर एमएलसी सुनील सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके बाद जेडीयू की नाराजगी और बढ़ती जा रही है. बिहार के राजनीति गलियारो में चर्चा है कि बिहार के सीएम नैतिकतता के नाम पर फिर पलटी मार सकते है, क्‍योंकि वे बीजेपी से रिश्‍ते तोड बुरी तरह फंस गए है, वही दूसरी ओर आरजेडी सीएम नीतीश पर हमला पर हमला किए जा रहे है, एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह ने फिर जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी पर भी तीखा हमला किया और उन्हें दलबदलू बताते हुए कहा कि वो नीतीश को भी धोखा देंगे. आरजेडी एमएलसी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार सरकार के अफसरों को डाकू अंगुलिमाल और डाकू खड़क सिंह जैसा बताया था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विवाद के बाद से महागठबंधन में तनातनी जारी है. अब सोमवार (10 जुलाई) को महागठबंधन विधान मंडल दल की बैठक से बड़ी खबर निकली है.

INAD1

बोले बिहार सीएम नीतीश कुमार – कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश ने सुनील सिंह से बैठक में कहा कि आप अमित शाह से मिलते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीर आपकी उनके साथ है. आप बीजेपी से मिले हुए हैं. आप बीजेपी से लोकसभा चुनाव का टिकट चाहते हैं. लालू परिवार के आप करीबी हैं. यह सब मत करिए. इस पर सुनील सिंह ने कहा कि मैं अमित शाह के संपर्क में नहीं हूं न बीजेपी में जाना है. सहकारिता क्षेत्र में हूं इसलिए उनसे मिला था वह सहकारिता मंत्री हैं.  वहीं वित्त मंत्री विजय चौधरी ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के संदर्भ में कहा कि महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सीएम नीतीश ने महागठबंधन के विधायकों, विधान पार्षदों से कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी मत करिए. जो भी दिक्कत है मुझे बताइए. डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री को बताइए. जो समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here