बेतिया में जल्द शुरु होगा मेडिकल काॅलेज

0
434
nittt

बोले बिहार के सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बगहा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा में कहा, बेतिया में बहुत जल्द शुरु हो जाएंगे मडिकल काॅलेज और अस्पताल। सरकार ने इसके लिए एजेंसी को 72 करोड़ दे दी है, सरकार ने बापू सभागार के निर्माण के लिए भी स्वीकृति दे दी है, अन्य जो भी कार्यो के लिए स्वीकृति दी गयी है, उसे ढ़ाई साल के अंदर पूर्ण कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा, चंपारण से उनका गहरा लगाव है, मैने सारे विकास कार्यो की शुरुआत चंपारण की धरती से शुरु की है, गली और सड़को को चकाचैंध कर दिया गया है, जिस गांव में बिजली नही थी, वहा आपूर्ति शुरु करा दी गयी है। सभा में डिप्टी सीएम सुशल मोदी ने भी अपने विचार रखे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here