LokSabha Chunav 2024:बीजेपी ने घोषित किए केसरागंज और रायबरेली से उम्‍मीदवार

0
26
Smriti Irani and dinesh pratap singh
Smriti Irani and dinesh pratap singh

LokSabha Chunav 2024 :अमेठी और राबरेली में कांग्रेस का सस्‍पेंस बरकरार

INAD1

LokSabha Chunav 2024 :कांग्रस ने अभी तक दो निर्वाचन क्षेत्रो अमेठी और रायबरेली में उम्‍मीदवारी का पत्‍ता नही खोला है, दोनो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस का पुरनी गढ रहा है, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भी रायबरेली से चुनाव जीतती रही है, एक वार उन्‍हें स्‍व0 राजनारायण ने चुनाव में हराया था, फिर इसके बाद उनका बहू सोनिया गांधी ने रायबरेली से भाग्‍य अजमाई और चुनाव जीत गई, सोनिया वहा से चार बार सांसद रही, लेकिन अचानक एक हार के बाद वहा की मैदान छोड दी और पिछले दरबाजे से राज्‍यसभा पहुंच गई, हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली में अपने उम्‍मीदवार नही दिया है, कांग्रेस कभी रायबरेली से प्रियंका गंधी तथा अमेठी से राहुल गांधी काेे चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा तो करती है, लेकन अभी तक सस्‍पेंस बरकरार है, शुक्रवार को दोनो सीटो पर नामांकन का आखरी दिन है, कांग्रेस सूत्रो की माने तो दोनो सीटो के लिए उम्‍मीदवार देर रात तक घोषित कर दिए जाएंगे, वही दूसरी ओर बीजेपी ने अमेठी से पहले ही केंद्रीय मंत्री स्‍मति ईरानी को चुनाव मैदान में उतार चुकी है, और वे ताल ठोक के राहुल को अमेठी में आने की चुनौती दे रही है, बीजेपी ने गुरूवार को फिर दो उम्‍मीदवार को घोषित किया है, रायबरेली से योगी मंत्रीमंडल के वरिष्‍ठ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतरा है है तो वही कैसरगंज से सांसद बज भूषण शरण का पत्‍ता काटते हुए उनके पुत्र करण भूषण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, रायबरेली के बीजेपी उम्‍मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने टिकट मिलने के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा, 2019 में सोनया गांधी रायबरेली में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लउ की है, चार वार सांसद रही, क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रियंका को बेटी कहकर संबोधित किया, लेकिन दोनो भाई-बहन मोदी जी को बराबर गालिया दी, किस मूंह से गांधी परिवार रायबरेली में चुनाव लडने आएगी, रायबरेली में राहुल आए या प्रियंका यहा खिलेगा कमल का फूल ।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here