बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी आरजेडी के पक्ष में बिहार में कोई उम्मीदवार नही देगी। दल के अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद यादव ने कहा, बिहार चुनाव में एनडीए की सुफरा साफ करने के लिए वैसे तो आरजेडी काफी है, लेकिन इसवार के चुनाव में सपा आरजेडी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगी। लालू जी होते तो चुनाव में मजा आ जाता, लेेकिन तेजस्वी इसवार के चुनाव में बड़े-बड़े नेताओ को पटखानी देने में कामयाब होगा। क्योंकि वह जमीन के नेता है।