चुनाव से पहले रांची में सज गए लालू दरबार

0
659
lalu

दरबार में पहुंचे सेे 300 से ज्यादा नेता
आयोग बहुत जल्द बिहार में चुनाव का एलान करेगा, एनडीए तो चुनाव से पहले सीएम का चेहरा और सीटो का सेटिंग कर लिया है, लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीएम का चेहरा घोषित नही किए गए है, लेकिन आरजेडी ने चुनाव में तेजस्वी को सीएम चेहरा धोषित किया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे मानने से इंकार कर दिया है, राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल रांची के जेल में है, उन्हें झारखंड सरकार जेल के बदले एक गेस्ट में रहने की इजाजत दी है, वैसे तो कहने के बिहार में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव घोषित किए गए है, लेकिन पार्टी की कुंजी राजद सुप्रीमो के पास है, मंगलवार को बिहार से 300 से ज्यादा आारजेडी नेता रांची पहुंचे, सभी को चुनाव में टिकट की चाहत है, लेकिन उसमें से कुछ राजद सुप्रीमो से मिलने में कामयाब हो गए, लेकिन अधिकांश को मिलने की इजााजत नही मिली। लालू दरबार के बाहर वृक्ष के नीचे बैठे कुछ नेताओ ने बताया कि गेस्ट हाउस के अधिकारियों ने कहा, जेल मैनूअल एक साथ ज्यादा आदमियो को मिलने की इजाजत नही देती है, फिर बुधवार को उनसे मिलने की कोशिश करेंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here