बिहार में 28 को खुल जाएंगे सभी स्कूले

0
683
steps-to-increasing-minority-women-in-high-education

स्कूलो में नही होंगे प्रक्टिकल क्लास
राज्य सरकार ने मंगलवार को बिहार के निजी और सरकारी स्कूलो को 28 सितंबर से खोलने का निर्णय दिया है, शिक्षा विभाग के सूत्रो ने इस बात की पुष्टि कर दी है और बताया कि स्कूलो में 50 फिसद शिक्षक और कर्मियो को आने की अनुमति दी गई है, सरकार ने छात्र, और शिक्षको के लिए माॅस्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है, विभाग ने फिलहाल स्कूलो में प्रैक्टिकल क्लास पर रोक लगा दी है, और फिलहाल 9वीं और 12 वीं के छात्रो के लिए स्कूले खोेली गई है, एक छात्र सप्ताह में सिर्फ दो दिन स्कूल जाएंगे। जो बच्चे माॅस्क पहनकर स्कूल नही आएंगे, उन्हें स्कूल में बैठने नही दिया जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here