7 चरणो में होगा देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव

0
363
election-commision

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में होगा चुनाव

INAD1

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बारे में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया गया। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी। यहां 14 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं जिसके कारण आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक की थी। उस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई और अब तारीखों की घोषणा की गई। चुनाव की तारीखों को लेकर लंबे समय से इंतजार था जो आज खत्म होने वाला है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि, चुनाव के दौरान कोविड नियमों को ध्यान में रखा जाएगा। आइए, जानते हैं किस राज्य में कब होंगे चुनाव…

यूपी में 7 चरणों में वोटिंग

यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे- चुनाव आयोग ने की घोषणा

वोटों की गिनती 10 मार्च को

पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। यूपी में 7 चरण में वोटिंग होगी। 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे- चुनाव आयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here