बीवी के कहने पर भी नहीं पहनी शेरवानी

0
709
tejaswi-udhy

बोले डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी

कटिहार: जब बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव अलकरीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे तो  उन्‍होंने संबोधन के दौरान बडे खुश नजर आए, और उन्‍होंने भाषण के दौरान अपनी पत्नी के संबंध में कुछ बातें कही, जिसपर लोग जोर से ठहका लगाते हुए लोटपोट हो गए। दीक्षांत समारोह के मार्च पास्ट में परंपरागत गाउन पहने मंच पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने हंसते हुए कहा कि जितनी देर तक गाउन पहने रहने को कुलाधिपति ने विवश किया, उतनी देर तक अपनी शादी में भी शेरवानी नहीं पहना था। उन्होंने लोगों के मिजाज को भांपते हुए कहा कि उनकी पत्नी ईसाई धर्म से आती हैं। शादी में और उसके बाद भी पत्नी के कहने पर शेरवानी नहीं पहनी । तेजस्वी ने आगे कहा कि जीवन में एक बार शेरवानी अपनी शादी में ही पहनी है, लेकिन वह भी चंद मिनटों के लिए। उनका विवाह सामान्य तरीके से परिवार के लोगों के बीच संपन्न हुआ। इसकी जानकारी आमलोगों को भी अलग-अलग माध्यमों से मिली। डिप्टी सीएम कार्यक्रम के दौरान कई गंभीर बातें भी कही। उनके साथ कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, जमकर कटाक्ष किया। इशारों ही इशारों में शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा आरएसएस के इशारों पर काम करती है। वही आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने विपक्ष को आडे हाथो लेते हुए कहा, डिप्‍टी सीएम कुर्सी संभालते वेरोजगारों के लिए सोचना शुरू कर दिया है, हाल फिलहाल  बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए कई वैकेंसी निकाले गए है, विपक्ष  ने कभी उनके अच्‍छे कार्यो को नहीं सराहा, विपक्ष को उनकी सादगी से भी सबक लेनी चाहिए, उन्‍होंने कहा विपक्ष सिर्फ उनकी बुराई ढूढने में लगा रहता है, अच्‍छाई पर बोलने की हिम्‍मत नहीं  है   

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here