फिर सुर्खियों में आए फेसबुक यूजर्स पासवर्ड

0
3143
facebook_user

बोले अभियंता कर्मी कर सकते एक्सेस
सुरक्षित न रख पाने के कारण सोशल सइड पे फेसबुक यूजर्स फिर सुर्खियो में है, फेसबुक के इंजिनियर वीपी पैडो ने एक ब्लाॅग में लिखा है कि फेसबुक ने यूजर्स के पासवर्ड अपने सर्वर में प्लेन टेक्स्ट के रुप में सेव किए हुए थे, जिन्हे कंपनी के कर्मचारी आसानी से एक्सेस कर सकते है, हालांकि उन्होंने अपने ब्लाॅग पोस्ट में साफ लिखा है कि फेसबुक के बाहर कोई भी इन पासवर्ड को एक्सेस नही कर सकता है, पेडो ने ब्लाॅग में कहा है कि उनके इंटरनल सर्वर में सेव इन पासवर्ड को फेसबुक के कर्मचारी ने यूज किया हो या इनका किसी प्रकार से गलत तरीके से यूज किया, ऐसा कोई मामला सामने नही आया है, पेडो ने कहा कि ये गड़बड़ी इस साल एक सिक्योरिटी रिव्यू में सामने आयी है, उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि फेसबुक आने वाले दिनो में फेसबुक एप, फेसबुक लाइट एप और इंस्टाग्राम यूजर्स पासवर्ड को चेंज करने के लिए नोटिफिकेशन कर सकता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here