1 करोड़ की अंग्रेजी शराब सहित सेब की आड़ में हो रही तस्करी का पर्दाफाश

0
270
buxar-apple

बक्सर, बिहार: बिहार के बक्सर जिले में शराब तस्करों का खेल जारी है, हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। उत्पाद और पुलिस विभाग की कार्रवाई में दो ट्रक जब्त किए गए हैं, जिनमें मिली शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक है।

INAD1

नगर थाने की पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त किया, लेकिन श्रेय लेने की होड़ लग गई?

नगर थाने की पुलिस ने शराब से भरे जिस ट्रक को वीर कुंवर सिंह सेतु से लाया है, उसे उत्पाद विभाग की पुलिस ने पकड़ा था। उस ट्रक का स्कैनिंग करने का वीडियो अभी भी स्कैनर में सेव है। पुलिसकर्मियों ने शराब माफिया के खिलाफ कठिन कदम उठाया है, लेकिन जिस तरह से ट्रक जबरदस्ती छुड़ा दिया गया, वह अशोभनीय है।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

उत्पाद विभाग के प्रभारी के आरोप पर गम्भीरता से जांच की जाएगी

उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने पहले ट्रक को पकड़ा लेकिन नगर थाने की पुलिस ने जबरदस्ती उसको छुड़ा दिया। उत्पाद विभाग के आरोप को गम्भीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सितंबर में पकड़ी जा चुकी है 5 करोड़ की शराब

बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस ने सितंबर में जिले में 5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब से भरे 5 ट्रक और अन्य वाहनों को जब्त किया है, जिससे शराब माफिया में हड़कंप मचा है।

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here