नीतीश को छोड़ देनी चाहिए सीएम की कुर्सी

0
692

-बोले केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा
एक केंद्रीय मंत्री के बयान से बिहार के एडीए में भूचाल आ गए है, केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए, एनडीए में कई ऐसे सुयोग्य नेता है जो इस कुर्सी के दावेदार है, मंत्री के इस बयान के बाद एनडीए में भूचाल आ गए है, मंत्री ने कहा पंद्रह सालो से वे मुख्यमंत्री है, यह कोई कम दिन नही है, नए लोगो को भी राज्य के सीएम बनने का मौका मिलना चाहिए। 2020 में मुख्यमंत्री के लिए नए चेहरे प्रोजेक्ट होना चाहिए। एक तो मुख्यमंत्री घटक दलो की बात सुनते नही। कुछ कहने पर झिझक जाते है, केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर एनडीएम में यह कयास लगाए जाने लगे है कि मंत्री कुशवहा राजद के इशारे पर बोल रहे हैं, पत्रकरों के एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि अगर 2020 में एनडीए ने उनके बदले किसी अन्य को सीएम के रुप में प्रोजेक्ट नही किया तो उनके दल को यह मंजूर नही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here