आचार संहिता का उल्लंधन हुई तो कार्रवाई

0
762
muzaffarpurdm

डीएम ने दिए दोनो एसडीओ को आदेश
मुजफ्फरपुर के डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन घोष ने सामवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था और आचार संहिता कोषांग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आदेश दिए, डीएम ने बैठक आए दोनो अनुमंडल के एसडीओ को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए एमसीसी नियमो का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिए, साथ ही डीएम ने दोनो अधिकारियों चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश की अनदेखी नही होनी चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बैठक में डीएम को बताया कि पश्चिम अनुमंडल में अभी तक 1473 व्यक्तियों के खिलाफ वारंट जारी किए गए है, और पूर्वी में 628 के बिरुद्ध वारंट निर्गत किए गए है, एमसीसी के सवाल पर दोनो अधिकारियों ने डीएम को बताया कि अभी तक उस नियम की अवहेलना करने वाले 41 नेताओ के खिलाफ केस किए गए है, और अन्य पर कार्रवाई चल रही है, विधि-व्यवस्था संधारण के लिए हजार से अधिक लोगो को नोटिस दिया जा चुका है, और दो हजार 925 से व्यक्तियो से वाॅन्ड लिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here