कुर्सी के लिए बड़े और छोटे लाल में संग्राम

0
543
griraj

बोले केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह सोमवार को बेगुसराय में रोडशो के दौरान पत्रकारों से कहा, नियमत तो राजगद्दी बड़े को मिलना चाहिए, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू ने दल का गद्दी छोटे पुत्र सौप दिया है, ऐसी हालत में तो घर के अंदर संग्राम होना ही है, कन्हैया के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा देश में एक भी सीट वामदल को मिलने नही जा रहा है, इस चुनाव में कन्हैया को यहा के मतदाता सबक सिखा देगंे। लोकतंत्र में तो लड़ाई होती है, लोकसभा का चुनाव निर्विरोध होते कभी देखा नही गया है, मतदाता की चाहत है कि देश में कमजोर के बदले एक मजबूत सरकार हो। बेगुसराय की जनता भी इसके पक्ष में है, महागठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 1967 और 77 में भी गठबंधन की राजनीति शुरु हुई थी, उस सरकार का क्या हश्र हुआ है, यह किसी से छिपा नही है, अभी तो मोदी को हराने के लिए महागठबंधन बना है, इस महागठबंधन का हश्र यह है कि कांग्रेस को उतर प्रदेश में माया और अखिलेश ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, राहुल बंगाल के सीएम के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here