बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक, आरजेडी सुप्रीमो ने जताई खुशी

0
847
bihar-cast-census

बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किए, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताया

INAD1
📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

बिहार में जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट

जाति जनसंख्या प्रतिशत
ब्राह्मण 3.65%
राजपूत 3.45%
कायस्थ 0.60%
कुर्मी 2.87%
कुशवाहा 4.27%
तेली 2.8131%
भूमिहार 2.89%
धानुक 2.13%
सुनार 0.68%
कुम्हार 1.04%
बढ़ई 1.45%
यादव 14.26%
नाई 1.59%
मुसहर 3.08%
📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

धर्म आधारित आबादी सर्वे रिपोर्ट

धर्म आबादी प्रतिशत
हिन्दू 107,192,958 81.99%
इस्लाम 23,149,925 17.70%
ईसाई 75,238 0.05%
सिख 14,753 0.011%
बौद्ध 111,201 0.0851%
जैन 12,523 0.0096%
अन्य धर्म 166,566 0.1274%
कोई धर्म नहीं 2,146 0.0016%
📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

लालू का रिएक्शन

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस सर्वे के आंकड़ों का स्वागत किया और इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताया। उन्होंने कहा कि इस से वंचितों, उपेक्षितों, और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों का बयान

बिहार सरकार के विकास आयुक्त विवेक सिंह ने इस सर्वे के आंकड़ों को रिलीज करते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो।

भविष्य की योजना

लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि वह जब भी केंद्र में 2024 में सरकार बनेंगे, तो पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की योजना बना रहे हैं और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा, और अति पिछड़ा वर्ग को सता से बेदखल करेंगे। इस जनगणना के परिणाम वंचित और असमानता के खिलाफ एक कदम हो सकते हैं, और सामाजिक और आर्थिक समानता की दिशा में मदद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here