विजलेंस अधिकारियों ने बडे नाटकीय तरीके से मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी अजित कुमार को 50 हजार घुस लेते रंगे हाथ घ दबोचा । अधिकारियों ने उसे मिठनपुरा स्थित एक स्कूल के पास से पकडा है, विजलेंस अधिकारियों का हरकत देख वहा सैकडो लोग एकत्रित हो गए, काफी लोगो को जुटते देख अधिकारियों ने उक्त कर्मी को पटना के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, कि आरोपी मुशहरी अंचल में राजस्व कर्मचारी है। उसके खिलाफ काजीमोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर के रहने वाले कुमार अभिमन्यु ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने इसका सत्यापन किया। बुधवार को टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही राजस्व कर्मचारी ने कैश अपने हाथों में लिया, फौरन टीम ने उसे दबोच लिया।
