बोले पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है, भाजपा वर्ष 2021 में बुलंदियों के शिखर पर होगा। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है। बंगाल के लोग भाजपा के हाथों में सत्ता की बागडोर सौंप कर राज्य का तेजी से विकास चाहते हैं।
रविवार को जारी बयान में नंदकिशोर यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग अपने पड़ोसी राज्यों बिहार और असम को देख रहे हैं, जहां एनडीए अथवा भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। पश्चिम बंगाल के विकास के लिए न तो ममता सरकार ने कुछ किया और न ही इसके पूर्व की सरकारों ने। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के युवाओं को एक नई राह दिखाई है। यह राह पश्चिम बंगाल को समृद्धि और सांस्कृतिक भव्यता की ओर ले जाती है।