बख्से नही जाएंगे बिहार के दुर्नाम अपराधी

0
666
bihar-dgp

बोले डीजीपी एसके सिंधल
बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंधल ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में जितने भी दुर्नाम अपराधी है, वे बख्से नही जाएंगे, हत्या की घटनाओं में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का टास्क सौंपा है। इसमें 40 जिलों (नवगछिया व बगहा पुलिस जिला) के साथ ही बिहार के चार रेल जिला पुलिस भी शामिल हैं। अपराध के मुख्य शीर्ष जिसमें हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार समेत कई अन्य अपराध आते हैं उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की पुलिस मुख्यालय अक्सर समीक्षा करता है। पिछले दिनों अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2020 की संगीन आपराधिक घटनाओं में गिरफ्तारी की समीक्षा की गई। इसके बाद डीजीपी ने हत्या की तमाम लंबित मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश सभी जिला पुलिस को दिया है। इस बाबत उनकी ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here