चुनाव लड़ना चाह रहे बिहार के डीजीपी

0
705
sanjayraout

बोले शिवसेना नेता संजय राउत
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मुबई में रविवार को नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, बिहार में एक महीने बाद चुनाव होना है और नीतीश सरकार राजनीति चमकाने के लिए मुंबई में दिवगंत सुशांत केस में राजनीति कर रही है, बिहार के डीजीपी तो बीजेपी के कार्यकर्ता्र है, और उनकी नजर चुनावी टिकट पर है, पत्रकारो कके सवाल पर उन्होंने कहा, सुशंात को अपने पिता से अच्छे रिश्ते नही थे, सुशांत उनसे बात भी नही करना चाहता था, पत्रकारो ने यह पूछा यह आपको केसे पता तो चुप हो गए, दिशा के सवाल पर उन्होंने कहा, सुशांत और दिशा का केस दोनो अलग-अलग मामले है, और मुंबई पुलिस दोनो केस की पड़ताल कर रही है, लेकिन जांच खत्म होने के पहले दोनो मामले में बिहार पुलिस टांग अड़ा दी, जो बिल्कुल गलत है, एक अन्य सवाल पर राउत ने कहा चूंकि घटना मुंबई की है तो नियमत जांच करने का अधिकार मुंबई पुलिस को ही होना चाहिए, मुंबई सरकार सीबीआई जांच से भी तो भाग रही है के सवाल पर उन्होंने कहा, मुंबई सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का अधिकार है, लेकिन बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here