बिहार के सीएम ने किए नए 500 बस स्टाॅप का उद्घाटन

0
644
nitish-video

बोले पुलिस निगम भी होगा पुर्नरजीवित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में शनिवार को वीडिया काॅन्फेंसिंग के जरिए आईजीआईसी के 264 नए भवनो का शिलान्यास और 500 नए बस स्टाॅपो का उद्घाटन करते हुए कहा, बिहार किसी अन्य राज्यो से विकास के मामले में कम नही है, भागलपुर, मधुबनी,जमुई, औरंगावाद और सहरसा में नए जिला परिवहन आॅफिस दिए जा रहे है, पटना से राजगीर तक कई अंतरराष्टीय भवन बना दिए गए है, सीएम ने कहा अभी जो शिलान्यास किए गए है उसमें 200 करोड़ से ज्यादा नए भवनो के निर्माण में खर्च किए जाएंगे, सरकार ने फिर से नए सिरे से पुलिस निगम को पुर्नरजीवित करने का फैसला दिया है, लेकिन अधिकारियों का निर्माण होने वाले भवनो का मेनटेनेंस पर ध्यान देना होगा। सीएम ने कहा पटना साहिब के लिए फिलहाल अच्छे भवन नही है, सरकार ने वहा सामूदायिक भवन बनाने का फैसला दिया है, सीएम ने कहा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, शिक्षा विभाग, और विज्ञान प्रोद्यौगिक विभाग समेत कई अन्य विभगो को भी नए भवन दिए जा रहे है। सीएम ने कहा पटना में जो बापू सभागार बनाए गए है, वहा पेरिस से भी ज्यादा स्टील लगाए गए है।इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

INAD1

कोरोना से बचाव के लिए माॅस्क जरुरी
मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कहा, कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए सभी को माॅस्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए, दरभंगा दौरे पपर गए तो देखे कई लोग बिना माॅस्क के थे, वहा के अधिकारियो से कहा, इन्हें माॅस्क उपलब्ध कराए और जिनके पास नही है, उन्हें खोजकर दे। सीएम ने बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग दर बढ़ाने का आदेश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here