बोले पार्टी जो जिम्मेवारी देगी, उसे निभाउंगा
सोमवार को नीतीश कुमार 7 वीं वार बिहार के मुख्यमंत्री तोे बन जाएंगे, लेेकिन उनके नए मंत्रीमंडल में दाहिने हाथ सुशील मोेदी नही रहेंगेे। बिजेपी ने उनके स्थान पर सदन में नए नेता का एलान कर दिया हैै, नए नेता का एलान होनेे के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोेेदी ने अपनेे ट्विटर पर से सीएम शब्द को विलोपित कर दिया है, सुमो ने पत्रकारोे सेे कहा, पार्टी उन्हेें जो जिम्मेवारी देगी, उसे निभाउंगा। उन्होंने कहा, बिजेपी और संध की सेवा 40 सालो तक की है, और 40 साल में बहुत कुछ सिखा है। पद नही मिलने के सवाल पर उन्होेंने कहा, बिजेपी का कार्यकर्ता हूं और इस पद को कोई छिन नही सकता। केंद्र मेें जाने केे सवाल पर उन्होंनेे कहा, पार्टी जहा भेजेगी, उसे स्वीकार करुंगा।