नीतीश कुमार फिर हुए सत्ता पर काबिज

0
622
nitish

सोम को लेंगे सीएम पद का शपथ
सीएम नीतीश कुमार के अवास पर सोमवार को एनडीए की अह्म बैठक हुई, बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुंबई के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीश और भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हम केे अध्यक्ष जीतनराम मांझी तथ बीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी मौजूद थेे, एनडीए की बैठक में बिहार केे सीएम नीतीश कुमार फिर सर्वसम्मति सेे नेता चुने गए, बैठक में सरकार गठन के लिए फर्मूला भी तय कर लिए गए है, सूत्रो की माने तो नए मंत्रिमंडल में बिजेपी केे 18 से 20 तोे जेडीयू कोटेे से 12 से 14 विधायक शामिल किए जाएंगे। बैठक खत्म होने केे बाद सीएम सीधे राजभवन गए और गर्वनर से मिलकर नए सरकार बनाने का दावा पेश किए, राजभवन से निकलने के बाद सीएम ने पत्रकारो से कहा, सोमवार की शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए हैै, सीएम बनना वेे नही चाहते थेे, बिजेेपी के आग्रह पर सीएम पद स्वीकार किए है। डिप्टी सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा, इंतजार किजिए पता चल जाएगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here