सीएम आश्रयविहिनो को देंगे बहुमंजिली इमारत

0
179
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar addressing at a function for the inauguration of developmental schemes of Department of Energy in Patna on Thursday. PTI Photo (PTI5_11_2017_000111A)

सीएम ने फूटपाथी के लिए किए एलान
सरकार ने फुटपाथ पर रह रहे गरीबो को बहुमंजिली इमारत निर्माण कराने का निर्णय लिया है, सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को यह ऐलान किया कि शहरी क्षेत्र में फुटपाथ व पुल के नीचे रह रहे आश्रयविहीन लोगों के लिए सरकार की ओर से बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन को चिह्नि त किया जा रहा। सरकार जमीन का क्रय कर इसका निर्माण कराएगी। पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में शनिवार को ख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि तीन अन्य स्मार्ट सिटी क्रमश: बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की योजनाओं का काम भी तेजी से कराएं।


जहां-जहां जरूरत बनवाइए बहुमंजिली इमारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क के किनारे और पुल के नीचे रहने का क्या मतलब है? हम तो किसी को हटाते नहीं पर ऐसे लोगों के रहने के लिए सही जगह होनी चाहिए। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को जगह उपलब्ध करायी जाएगी। अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां जरूरत है वहां बहुमंजिली इमारत बनाकर दे दीजिए। संबंधित इमारत का रख रखाव भी सरकार की ओर से किया जाएगा। सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी। अपने पहले कार्यकाल में ही उन्होंने यह कहा था। एक भवन बना भी। वह उसे देखने भी गए पर बाद में नहीं बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here