लालू के बडे लाल ने एक बच्ची को दी एप्पल की मोबाईल

0
242
tej

तेजप्रताप अपने अगल अंदाज के लिए मशहुर

INAD1

पैसे वालो के लिए लाख रूपए कोई महत्‍व नही रखती, वही हुआ जो होना चाहिए, एक बच्‍ची को नसीब साथ दे गया, लालू के बडे लाल तेजप्रताप यादव राजनीति हो या व्यक्तिगत जीवन दोनों ही क्षेत्र में अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई मुद्दों पर वो खुलकर पार्टी प्रमुख तक का विरोध करने से भी बाज नहीं आते हैं। तेजप्रताप अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर हैं। शनिवार की रात राजधानी पटना में तेजप्रताप का ऐसा ही एक अनोखा अंदाज देखने को मिला जो चर्चा का विषय बन गया है। राजद नेता ने एक बच्ची को महंगा आईफोन खरीद कर दे दिया। दरअसल, शनिवार की रात तेजप्रताप का काफिला रास्ते से गुजर रहा था। तभी तेजप्रताप ने फुटपाथ पर एक बच्ची को पेन बेचते हुए देखा। उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाकर बच्ची के सारे पेन खरीद लिये और उसे गाड़ी में बैठाकर पास की मोबाइल दुकान पर ले गए। वहां पर एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल खरीदकर उसे गिफ्ट कर दिया। उन्होंने बच्ची को आईफोन के बारे में भी बताया और उसे मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। व**ही दूसरी ओर* आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश् महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा,  दोनो भाई बडे दिल के है, बच्‍ची काफी गरीब परिवार से है, तेज ने उसे मोबाईल देकर एक किर्तिमान स्‍थापित किया है, उनके इस संस्‍कार अन्‍य दलो को सीख लेना चाहिए

बच्ची को देख रुके तेजप्रताप

तेजप्रताप शनिवार रात को बोरिंग रोड पर मिठाई खाने के लिए निकले। इस दौरान पेन बेचती मासूम बच्ची पर उनकी नजर पड़ी। वे उसके पास रुक गए और उससे ढेर सारी बातें की। बच्ची ने उन्हें बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं। वह स्कूल नहीं जाती है लेकिन ट्यूशन पढ़ती है। लालू के बड़े बेटे ने उससे गेम के बारे में बात की। वे उसे अपना नंबर देने लगे तो मासून ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है। इसके बाद वे उसे लेकर मोबाइल दुकान पर पहुंचे और 50 हजार रुपए का आईफोन खरीदकर दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here