बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिश्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को राज्यपाल फागू चैहान से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा राष्ट्रपति से करने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सड़क छोड़िए अब तो लोगों को घर में भी डर लगने लगा है। कहा कि सरकार के पास लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए एक महीना का समय है। वरना महागठबंधन के सारे विधायक राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पांच-छह दिन बीत जाने पर भी रूपेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। सवाल किया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की तरह पुलिस दोषियों को बचाने का काम तो नहीं कर रही। कहा कि अपराध से पूरे बिहार के लोग सहमे हुए हैं। वही आरजेडी के वरिश्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद है, और पुलिस सुस्त। बिहार में रोज कही न कही हत्याए और लूट हो रही है, लेकिन पुलिस इसे रोकने अक्षम है, बिहार की कानून और व्यवस्था का हाल नही सुधरे तो नीतीष सरकार का जाना तय है।