लॉ एंड ऑर्डर न सुधरा तो राष्ट्रपति के सामने परेड

0
750
tejashvi

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिश्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को राज्यपाल फागू चैहान से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा राष्ट्रपति से करने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सड़क छोड़िए अब तो लोगों को घर में भी डर लगने लगा है। कहा कि सरकार के पास लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए एक महीना का समय है। वरना महागठबंधन के सारे विधायक राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पांच-छह दिन बीत जाने पर भी रूपेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। सवाल किया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की तरह पुलिस दोषियों को बचाने का काम तो नहीं कर रही। कहा कि अपराध से पूरे बिहार के लोग सहमे हुए हैं। वही आरजेडी के वरिश्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद है, और पुलिस सुस्त। बिहार में रोज कही न कही हत्याए और लूट हो रही है, लेकिन पुलिस इसे रोकने अक्षम है, बिहार की कानून और व्यवस्था का हाल नही सुधरे तो नीतीष सरकार का जाना तय है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here