मुजफ्फरपुर में फिर मिले 127 नए मरीज
मुंबई, दिल्ली, गुजरात, और यूपी के बाद बिहार में कोरोेना की मार से लोग परेशान है, राज्य सरकार नेे लाॅक डाउन की अवधि विस्तार 6 सितंबर तक तोे कर दिया है, लेकिन लाॅक के लिए जारी किए गए गाई्रड लाइन हवा मेें है, सोसल डिस्टेंटिंग नियमो की भी धज्जिया उउड़ रही है, यह होना लाजमि भी है, क्योंकि बिहार में एक महीने बाद जो चुनाव होना है, बहरहाल, बिहार में फिर 24 घंटे के अंदर 2247 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,156 हो गयी। मुजफ्फरपुर मेें भी 127 नए केस सामने आए है, मुजफ्फरपुर में संक्रमितो की संख्या 5 हजार 133 हो गई। इसके अलावेे राज्य के पटना सहित चार जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 203, बेगूसराय में 159, भागलपुर में 115, मुजफ्फरपुर में 127 व सहरसा में 120 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 47, अरवल में 16, औरंगाबाद में 57, बाँका में 25, भोजपुर में 71, बक्सर में 24, दरभंगा में 38, गया में 81, गोपालगंज में 36, जमूई में 10, जहानाबाद में 42, कैमूर में 16, कटिहार में 96, खगड़िया में 18, किशनगंज में 71, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 57, मधुबनी में 97, मुंगेर में 35, नालंदा में 70, नवादा में 21, रोहतास में 49, समस्तीपुर में 37, सारण में 65, शेखपुरा में 13, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 58, सीवान में 43, सुपौल में 56, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।