बिहार में कोरोना का वार, 30 हजार से ज्यादा बीमार

0
787
corona

24 घंटे में फिर निकले 1502 नए केस
बिहार में चुनाव सर पर है और हालात सुधर नही रहा है, कोरोना का ग्राफ घटने के बदले रोज बढ़ रहा है, चुनाव कार्यो में लगे कर्मियो को भी बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भय है, क्योंकि ईबीएम यंत्र ढोने वाले 40 से ज्यादा कर्मियो को कोरोना हो गए है, कोराना को लेकर बिहार के अस्पतालो का भी हाल खास्ता हो चुका है, अधिकांश राजकीय अस्पतालो के डाॅक्टर भी कोरोना मरीजो को छूने से परहेज कर रहे है, और वैसे अस्पतालो का वेड भी फूल हो चुके है, और सरकार ने मरीजो के लिए बिहार के प्राईवेट अस्पतालो में वेड रिजर्ब करना शुरु कर दिया है, बिहार में मंगलवार को 730 नए लोग पाॅजेटिव पाए गए थे, और फिर बुधवार को 772 नए केस सामने आए है, मरीजो का आंकड़ा 28 हजार से बढ़कर 3060 हो गए, कोरोना ने समस्तीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जान ले ली। और वहा डाॅक्टरो ने मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्वांजलि दी। बिहार बीजेपी के एक बड़े नेता भी पाॅजेटिव निकल गए, वैसे पूर्व में बीजेपी के 80 नेताओ को कोरोना हो गया था, सभी अभी होम क्वाॅरेंटाइन में है, पटना में 24 घंटे में 174 तो मुजपफरपुर में 113 ननए पाॅजेटिव केस सामने आया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here