बिना माॅस्क पहने निकले तो जुर्माना

0
733
dgp

बोले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने पटना में सोमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिहार में लाॅक डाउन लागू किए गए है, और कोरोना के मरीज भी रोज बढ़ रहा है, अधिकांश लोग सरकार के गाइड लाइनो की अनदेेखी कर रहे है, सूबे केे सभी एसपी/एसएसपी को आदेश दिए गए है कि जो बिना माॅस्क पहने घर से निकले, उन्हें पकड़ कर जुर्माना लगाए, बहुत ऐसे लोग भी है जो एक बाइक से तीन को बैठाकर निकलते है, सभी एसपी को ऐसे लोगो को देखते गिरपफतार करने का आदेश दिए है, बिहार में लाॅक डाउन उल्ंलधन कर सड़को पे निककले 5223 लोगो से 14 लााख 62 हजार जुर्माना वसूला गया है, और 875 गाड़िया जब्त की गयी है, एक सवाल पर डीजीपी ने कहा, सूबे के सभी एसपी, डीएसपी, और थानेदारो को लाॅक डाउन तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त से पेश आने का आदेश दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here