बिहार में कोरोना विस्फोट, मरीज हुए 27 हजार पार

0
781
corona

एनएमसीएच में 5 की हुई मौत, हड़कंप
बिहार में फिर हुआ कोरोना विस्फोट। बिहार में 24 धंटे में कोरोना का 1076 नए केस सामने आए है, मरीजो का आंकड़ा पहुंच गए 27455। पटना के एनएमसीएच अस्पताल का हाल सबसे बुरा है, भीड़ बढ़ने के कारण वहा की व्यवस्था चरमरा गई है, एक वेड पर डेड वाॅडी तो दूसरे वेड पर पेंसेंट। वार्ड के सभी मरीजो ने खाना पीना छोड़ दिया है, वहा कोरोना से एक साथ 5 मरीजो की मौत हो चुकी है, और पुरे बिहार में कोरोना से 187 मौत हो चुकी है, पटना पुलिस सरकार और पुलिस मुख्यालय के रवैये से काफी नराज है, भाड़ी संख्या में वहा के पुलिसकर्मी पाॅजेटिव पाए गए है, मानसून शुरु होने के बाद मुजपफरपुर में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, मरीजो से यहा के अधिकांश अस्पताल फूल हो चुके है, फिलहाल कोरोना से 1285 से ज्यादा लोग बीमार है, एक तरफ बिहार में बाढ़ का खौफ तो दूसरी ओर कोरोना का अटैक से लोग परेशान है, पटना, मुजपफरपुर, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, समस्तीपुर, शिवहर और सीतामढ़ी की अधिकांश नदिया लाल निशान से उपर बह रहा है, सीतामढ़ी के रागी, बाजपट्टी और सुरसंड में तो बागमती का पानी सैकड़ो गांव में धुस गए, बाढ़ के कारण पूर्णिया में कई जगह डायर्वसन टूट गए और बाढ़ का पानी सड़को पर बह रहा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here