बोले किसानो के लिए कई बड़े फेैसले
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेेंसिंग के जरीए बिहार को फिर ऑप्टिकल फाईवर की सौगात दिए, पीएम ने इस नए सौगात से बिहार के 45,995 गांव सीधे जुड़ जाएंगे। और इन गांवो के किसनो जिंदगी इस नए योजना से खुशहाल हो जाएगी। पीएम ने कहा, केंद्र ने देश के किसानो के लिए कई बड़े फैेसले दिए है,, किसानो के लिए जो नए बील लाए है, उससे किसानो को सीधे फायदा होगा, और बिचैलिए की थाली छिन जाएगी। एमएसपी पर विपक्ष किसानो को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है, नए बील जो लाए गए है कि उससे किसानो कीी फसले मंडियो में खुब बिकेगी, लेकिन विपक्ष कह रहा है कि नए बिल से मंडिया बंद हो जाएगी, केंद्र सरकार किसानो के हित से कोई समझौता नही करेगा। बिहार के विकास के सीएम बेहतर काम कर रहे है, बिहार में फिर 9 नए राजमार्गो का शिलान्यास किया गया है।