तो शराबबंदी बिहार के सीएम के प्राथमिकता सूची में

0
826

शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता सूची में है। इसे लेकर पूरे राज्य में शराब पर सख्त पाबंदी है। पंचायत चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद से चुनाव आयोग भी शराब को लेकर काफी संवेदनशील है। इसके बावजूद कारोबारी मानने को तैयार नहीं हैं। राजधानी पटना में भी शराब पकड़े जा रहे हैं। शनिवार को उत्पाद विभाग ने पटना सिटी के जीरो माइल के समीप स्थित सोनाली पंप के पास एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक से 970 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किेए गए। जब्त शराब की कीमत 80 लाख बताई जा रही है।

चकमा देने के लिए धान के भूसे के बीच छिपाए गये थे कार्टन्स

उत्पाद विभाग ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसमें मौजूद गाड़ी का मालिक फरार होने में कामयाब रहा। चकमा देने की नियत से शराब को धान के भूसे के बीच में छुपाया गया था। बरामद शराब मैकडॉवेल और इंपिरियल ब्लू ब्रांड की है। उत्पाद विभाग के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि यह पंजाब और हरियाणा निर्मित शराब है। शराब की यह खेप  सोनीपत से चली थी और गिरफ्तार ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक इसे गुवाहाटी ले जाना था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here