तो छूपा रही सरकार कोरोना के आंकड़े को

0
697

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में गुरुवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार के स्वास्थ मंत्री सदन में जो कोरोना मरीजो के आांकड़े पेश किए है, वह बिल्कुल फर्जी है, सही से लोगो की टेस्टिंग करायी जाए तो मरीजो के आांकड़े दो लाख से ज्यादा होंगे। कोरोना से मौत भी रोज हो रहा है, लेकिन स्वास्थ विभाग मौत का आंकड़ा कुछ और दिखा रहे है, चुनाव सभी दल के लोग चाहते है, लेकिन आंकड़ा छूपा कर नही है, बिहार में अभी चुनाव का माहौल कहा हैे, अगर आयोग और सरकार दोनो चुनाव कराना चाहती है तो चुनाव से पहले मतदाताओ और चुनाव कराने वाले कर्मियो की जान की हिफाजत की गारंटी देनी होगी। वही दूसरी आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, सरकार ने स्कूल और काॅलेजो को 31 अगस्त तक बंद कर रखा है, सरकार ने बिहार कों 16 तक लाॅक कर रखा है, और सूबे के अधिकांश जिले सप्ताह में दो दिन यानी शनि और रविवार को पूर्ण बंद किए गए है तो ऐसी हलातो में चुनाव आयोग कोे चुनाव करना उचित हाोगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here