तैनात किए गए डीएसपी रैंक अफसर
झारखंड सरकार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा और बढ़ा दी है, लालू यादव रिम्स के निदेशक के अवास से निकल कर हास्पीटल के पेंइ्र्रंग वार्ड में आ गए है, और झारंखंड सरकार ने वहा उन्हें थ््राी लेयर सुरक्षा ंप्रदान कर दी है, लालू यादव की सुरक्षा की जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को दिया गया है। जेडीयू नेेता नीरज कुमार ने लालू के सुरक्षा बढ़ाए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, एक कैैदी को जान की खतरा है तो जेल में रख देना चाहिए, क्योंकि जेल के अंदर चारो तरफ पहरा है। और वहा उनसे मिलने वालो की निगरानी भी होगी।