क्या जुलाई के प्रथम सप्ताह होगा प्रैक्टिकॅल

0
660
brabu

लाखो छात्र फिर पड़ गए धर्मसंकट में
पार्ट थ्री के लाखो छात्र फिर पड गए धर्मसंकट में। एक तरफ राज्य के शिक्षा मंत्री कहते है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए फिलहाल नही खोले जाएंगे कोई शिक्षक संस्थान और वही दूसरी ओर बीआरए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जुलाई के प्रथम सप्ताह से पार्ट थ्री का प्रैक्टिकॅल एक्जाम कराने का एलान कर दिया है, राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य के शिक्षण संस्थान खोलने का कोई निर्णय जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले बैठक में लिए जाएंगे तो फिर कैसे विवि के परीक्षा नियंत्रक ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्ष लेने का एललान कर दिए, यहा सवाल उठता है कि राज्य के विश्वविद्यालयों पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है क्या! एक तो कोरोना संकट को लेकर लाखो छात्र का भविष्य चैपट हो गए है, और उपर परीक्षा के एलान से छात्र परेशान है कि किसकी बात माने।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here