पटना में सोमवार को एक तरफ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के एक वरिष्ठ कर्मी जय कुमार ठाकुर की कोरोना से मौत हो गई, उनके निधन के बाद बोर्ड कार्यालय को 27 अगस्त तक बंद कर दिया गया है, वही दूसरी ओर पटना एम्स में रविवार को दो डॉक्टर समेत सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मरने वालों में ईस्ट लोहानीपुर राजेंद्र नगर के 44 वर्षीय डॉ दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर के 74 वर्षीय डॉ वीबीपी सिन्हा बहादुरपुर पत्रकार नगर के 70 वर्षीय सर्वजीत मलहन, राजीव गांधी नगर के 55 वर्षीय दिनेश कुमार शर्मा, महीषी के 68 वर्षीय रवीन्द्र चैधरी, बिहटा चैबे कॉलोनी के 57 वर्षीय बुद्धदेव शर्मा व भूतनाथ रोड पटना के 72 वर्षीय उर्मिला देवी है। वहीं 14 संदिग्ध भर्ती हुए हैं। 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में 237 मरीज एडमिट हैं।