मेडिकल के लिए ले जाई गयी अस्पताल
एनसीबी के कई वरीय अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई में तीसरे दौर के पूछताछ के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया है, और इसके बाद एनसीबी अधिकारियो ने उसे हिरासत में लेने के बाद शाम 4 बजे मुंबई पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल के लिए सायना अस्पताल भेज दिया है, एनसीबी सूत्रो की माने तो रिया के घर से जब्त किए गए लैप टाॅप और मोबाईल ने कई ऐसे राज खोले है, जिससे कई बड़े स्टार के चेहरे बेनकाब हो गए है, एनसीबी के रडार पर कई बड़े चेहरे आ गए है, जिनसे जल्द होगी पूछताछ। इस मामले में पूछने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि सबूत मिलने के बाद ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलने की दिशा में यह पहला कदम है। इसके अलावा डीजीपी ने सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई पर भी भरोसा जताया है। डीजीपी ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। रिया और ड्रग पेडलर्स के बीच रिश्तों की सच्चाई सामने आने के बाद ही एनसीबी ने उनको गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने कहा मुंबई पुलिस निष्पक्ष जांच की होती तो सुशंात केस की सच्चाई कबके सामने आ गयी होती। सुशांत के मौत से रहस्य पर से पर्दा उठने वाला है, और रिया पुरी तरह से बेेनकाब हो जाएगी।