गया में जीतन और विजय के बीच टक्कर

0
522
jeetan

गया लोकसभा सीट पे तो दो मांझी चुनाव में भाग्य अजमा रहे है, लेकिन कौन मारेगा बाजी यह कहना मुश्किल है, वैसे देश के प्रधानमंत्री एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मंगलवार को तो गया पहुंच रहे है, लेकिन चुनाव है, कुछ भी हो सकता है, हालांकि महागठबंधन ने वहा से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के मुकाबले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को चुनाव मैदान में उतरा है, पूर्व सीएम मांझी का दो दिन पहले गया के बेलागंज में एक चुनावी कार्यकर्म होना था, वे जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पे तो पहुंच गए, लेकिन मंच अचानक टूट गया।

INAD1

उस चुनावी कार्यकर्म में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भाग लेना था, लेकिन नही आए। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कहते है कि गया लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होगा। पीएम के आने से चुनाव पर कोई असर नही पड़ने वाला है, यहा तो जीतन की हवा चल रही है, क्योंकि सीएम रहते गया के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है। वही विजय मांझी कहते है उन्हें हर तबके का वोट मिलेगा, क्योंकि वे जमीन से जुड़े नेता है, गया में जीतन का दर्शन सिर्फ चुनाव के समय होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here