महागठबंधन में सीटो का हुआ एलान

0
453
mahagathbandan

गठबंधन से हुए वामपंथी दल
लोकसभा सीटो के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में शामिल दलो की बैठक एक दिन पूर्व तो हुई, लेकिन शुक्रवार को एलान के वख्त महागठबंधन के सारे बड़े नेता नदारद रहे। एलान के वख्त राजद के अधिकांश बड़े नेता दिखे। राजद को 20, कांग्रेस को 9, आरएलएसपी को 5, हम को 3 और बीआईपी पार्टी को 3 सीट दिए गए है, टिकट बंटवारे में शरद यादव के दलो और वामपंथियों को दूर रखा गया है, हालांकि सीटो के एलान होने के बाद राजद के सचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शरद यादव आरजेडी के टिकट पे चुनाव लड़ेगें। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके दल को कितने सीट दिए जाएंगे, इसपर अभी कुछ नही कहा जा सकता है, एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, हम के नेता जीतन राम मांझी और इंका नेता चुनाव कार्य में व्यस्त है, इसलिए एलान के समय अनुपस्थित थे, टिकट बंटवारे के बाद इंका के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि उनके दल को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 9 सीटे दी गयी है, इसके अलावे उनके दल को एक सीट राज्यसभा के लिए भी दी गयी है, वामपंथ के सवाल पर श्री झा कुछ बालने से इंकार कर गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here