पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काश्मीर के धारा 370 के उपर सवाल उठाए है, वह देश हित में है, उन्होंने अच्छा स्टैंड लिया है, उनके पास एनडीए में शामिल होने के लिए प्रस्ताव आया था , लेकिन वे महागठबंधन के साथ है, लेकिन महागठबंधन में उनके दल को आरएलएसपी और बीआईपी पार्टी से कम सीट मंजूर नही है, इसके लिए वे शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने रांची जा रहे है, एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन दोनो दल से पहले महागठबंधन में वे आए है, इसलिए उन दोनो दलो से ज्यादा सीटे हम को चाहिए।
I like this post, enjoyed this one regards for posting. “When you make a world tolerable for yourself, you make a world tolerable for others.” by Anais Nin.