आवास योजना में कोताही हुई तो नपेंगे

0
1147

-डीएम ने बैठक में दिए कई आदेश

मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी मो0 सोहैल ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में प्रधान मंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओ की समीक्षा बैठक में आए अधिकारियों को चेताववनी देते हुए कहा कि विकास कार्यो में कोई कोताही हुई तो नपेंगे। डीएम ने बैठक में आए अधिकारियों से कहा कि कुछ सिनियर अफसर अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नही कर रहे है, डीएम ने वैसे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्य शैली में सुधार लाना होगा, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम निकलेंगे। बैठक की अध्यक्षता डीएम कर रहे थे। बैठक में डीडीसी उज्जवल कुमार, भू-अर्जन अधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार आर्य, डीपीआरओ कमल सिंह समेत सभी बीउीओ मौजूद थे। डीएम ने अधिकारियों संग आवास निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए डीआरडीए के निदेशक को आदेश दिए कि जो कार्य अपूर्ण रह गए है, उसे जल्द पूर्ण कराए। बैठक में डीएम को डीआरडीए के निदेशक ने बताया कि 2016-17 और 2017-18 में आवास योजना के लिए कुल लक्ष्य 42635 दिए गए है, जिसमें 27699 का निबंधन किए गए है, और इसमें 26054 का जीओ टेकिंग किए गए है, अन्य पर कार्य चल रहे है, 17505 को प्रथम किश्त की राशि दे दी गयी है, अभी तक 783 आवासो का निर्माण हो चुका है, इसपर डीएम ने कार्यो के धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैठक में आए अधिकारियों को सभी अपूर्ण कार्यो को समय के अंदर पूर्ण करने का सख्त आदेश दिए। साथ ही डीएम ने अधिकारियों को सुनने के बाद आदेश देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अन्दर अगर शत-प्रतिशत निबंधन कार्य पूर्ण नही हुए तो कठोर कार्रवाई होगी। डीएम ने बैठक में आए सभी बीडीओ को आदेश देते हुए कहा कि प्रखंडो को दिए गए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध निबंधन की गति बढ़ाए, अन्यथा लापरवाही पर बख्से नही जाएंगे। साथ हीं डीएम ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि द्वितीय औरं तृतीय किश्तो के लिए आर0टी0पी0एस0 काउन्टर पर आवेदन प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। डीएम ने प्राप्त किये गये आवेदनों की जाॅच तीन दिन के अंदर कर आगे की कार्रवाई करने का भी आदेश दिए। बैठक में निदेशक, डी0आर0डी0ए0 ने डीएम को बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अगले दो दिनो में सभी प्रखंडो में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग को लेकर उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here