Bihar News: ललन पासवान ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

0
276
jdu-lalan-paswan

Bihar News:बिहार में जेडीयू के पूर्व विधायक और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने अपनी पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने आरजेडी के साथ गठबंधन करने और दलितों पर हो रहे अत्याचार का आरोप लगाकर हमला बोला है.ललन पासवान के इस इस्तीफे ने बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव ला दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में आरजेडी को बिहार में ‘आतंक और गुंडा राज’ स्थापित करने वाली पार्टी बताया है.ललन पासवान ने अपने इस्तीफे में दलितों पर हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई है और बताया कि आरजेडी ने इसकी रोकथाम के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए.

INAD1

दल में टूट की आशंका

राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी हाल ही में दावा किया था कि जेडीयू में टूट होने की आशंका है. इसके परंतु ललन पासवान के इस्तीफे के बाद, यह टूट निश्चित हो गया है.

रणवीर नंदन ने भी छोड़ी पार्टी

इसके कुछ ही दिन बाद, जेडीयू के बड़े नेता और पूर्व विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन ने भी पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था, जिससे पार्टी के लिए और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

📞 Bihar live news में विज्ञापन देने के लिए यहाँ क्लिक करके संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here