मुजफ्फरपुर में हत्यारो ने कर दी प्रेमिका के चाचा की हत्या

0
324
muzcrim

पुलिस ने कर दी हत्या का खुलासा

INAD1

मुजफ्फरपुर में एक ऐसी लव स्टोरी की कहानी सामने आई है, जो चैकाने वाली है, पुलिस ने सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के हत्या के पीछे का कारणों कर दिया खुलासा कर है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी संदीप के स्कूल में मृतक की भतीजी टीचर थी. स्कूल संचालक और भतीजी के बढ़ते नजदीकी का मृतक विरोध करता था. इसके चलते आरोपी ने प्रेमिका के चाचा को रास्ते से हटाने के लिए हत्या का प्लान तैयार किया, मुजफ्फरपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक रंजीत कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो हत्या की साजिश और साजिश के पीछे की कहानी चैंका देने वाली है. दरअसल, 15 जनवरी को बांध किनारे बोरे में बंद सीएसपी संचालक का शव बरामद हुआ था. वह बैंक के प्रतिनिधि या एजेंट के रूप में काम करते थे, जो ग्रामीण और पिछड़े इलाको के नागरिकों तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाता हैं. पुलिस के मुताबिक, 14 जनवरी को साहेबगंज थाना के सलेमपुर के रहने वाले रंजीत कुमार के गुमशुदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान 15 जनवरी को देवरिया थाना के कर्पूरी चैक के पास बांध किनारे एक बोरे में बंद शव बरामद हुआ था.
शव को दूर बांध किनारे फेंका
हत्यारो ने प्रेमिका के चाचा को रास्ते से हटाने के लिए संदीप ने फिल्म देखकर हत्या का प्लान बनाया था. इसके बाद सिर पर वार कर चाचा का हत्या कर दी. फिर छुपाने के लिए शव को बोरे में डाल दिया और शहर से दूर बांध किनारे फेंक दिया था. साथ ही मृतक के लैपटॉप और स्कूटी को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. हत्या के सबंध में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया, बीते 15 जनवरी को देवरिया थाना इलाके में बांध किनारे बोरे में बंद सीएसपी संचालक का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कोई नामजद आरोपी नहीं था. पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन पर हत्या का खुलासा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here