माता महागौरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

0
666
durga-puja

शहर में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
मुजफ्फरपुर में नवरात्र के आठवे दिन रविवार को शहर के मंदिरो और पूजा पंडालो में श्रद्धा के साथ भक्तो ने मां दुर्गा के आठवे स्वरुप महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। हरीसभा में बंगालियों ने मां की पूजा ढोल और नगारे बजा कर की। सुबह से मां बगला मुखी और देवी मंदिर मे दुर्गा सप्तशती और माता का स्तुति सामूहिक रुप से की गयी। कई मंदिरो में आयोजित भजन संध्या में भक्त लीन नजर आए। जैसे-जेस्ेा सांध्य ढ़लते गए, मंदिरो में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़को पे ससरने की जगह नजर नही आ रही थी। हालांकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखे है, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चैक-चैराहे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। बच्चे,युवक, लड़किया और महिलाए सभी माता के दरबार में पहुंच रहे थे। शाम होते पूजा पंडाल और शहर के अधिकांश हिस्से चका चैंध रोशनियों में नहा गए, अधिकांश मंदिर और पूजा पंडालो में माता के भक्ती गीत बज रहे थे। रंगीन रोशनियों के बीच श्रद्धालुओ का भीड़ शहर के एक कोने से दूसरे कोने की तरफ जा रहा था।

INAD1

निर्वाध बिजली आपूर्ति नही हुई तो कार्रवाई
डीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश

मुजपफरपुर डीएम ने रविवार को दुर्गा पूजा के मध्येनजर बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा, त्योहार में लोगो की भीड़ काफी उमड़ रही है, और रात के समय बिजली कट जाती है, जो नही होना चाहिए, डीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि दसवी तक निर्वाध बिजली की आपूर्ति करे, अन्यथा इस बीच बिजली कटी तो सीधे आपके खिलाफ कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here