बीएसईबी ने 2021 के तीन मंडलो मार्क और प्रोविजनल प्रमाण किया जारी

0
715
biharboard

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  ने पटना, तिरहुत और दरभंगा मंडलों के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के इंटर परीक्षा 2021 में दो विषय से फेल होने वाले छात्रों की मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड की ओर 10 सितंबर, शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार, जो अभ्यर्थी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे और अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण (फेल) हो गए थे उन्हें बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण कर दिया गया था। ऐसे अभ्यर्थियों की मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यायल में भेज दिए गए हैं। अत: अब शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के विद्यार्थियों के मार्कशीट एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट आदि अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2021 के मैट्रिक व इंटर के छात्रों की मार्कशीट व प्रोवजिनल सर्टिफिकेट अगस्त के आखिरी सप्ताह में ही जारी हो चुके हैं। अब इंटर में ग्रेस अंक से पास होने वाले छात्रों के मार्कशीट जारी किए जा रहे हैं।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here