बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी

0
631
modi

बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में तीसरेे चरण में होने वाले चुनाव के लिए एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, दूसरे चरण में वंपर वोटिंग हुए है, अहंकार की हार हो रही है, और मेहनती फिर जीत रहे है, पीएम ने दो युवराजो राहुल और तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा, पहले चुनाव जीतनेे के लिए बूथ कैप्चरिंग और हत्याए होती थी, वह जमाना लद गए है, एनडीए ने सभी लोगो को वोट का अधिकार दिया है, लोग निर्भय होकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रो पर पहुंच रहे हैे, वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है, बिहार ने वोट से दुनिया काो एक बड़ी संदेश दिया है, सुबह 11 बजे तक दूसरे दौर की मतदान की जो सूचना है, उसके अनुसार बिहार मेें फिर एनडीए की सरकार होने जा रही है, बिहार ने इस चुनाव में डबल युवराज को नकार दिया है, बिहार मेें मछली पालन के लिए 20 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। देश में खादी की मांग भी बढ़ी है, दूसरे चरण के मतदान के बाद रंगदारी वाले लोगो के चेहरे उड़ गए है, बहुत जल्द पाईप लाईन से लोगो के घरा तक गैस पहुचायी जाएगी। इसके लिए काम शुरु कर दिए गए है। , कहा, मैने कभी सीएम पद के लिए दावे नही किए, बीजेपी ने मुझे सीएम कैंडीडेट बनाया है, बिहार में शराबबंदी लागू किए तो कुछ लोगो को मुझसे चिढ़ हो गए है, काफी गालिया दी जा रही है, मेरे सभा में हंगामा कराए जा रहे है, फिर भी मुझे गुस्सा नही आता। तेजस्वी मेरे नाम पर जितना प्रचार लेना चाहे लेे-लेे। इसके लिए उन्हें सुभकामनाएं है, कुछ लोग वोट को कमाने का साधन बना लिया है, लेकिन एनडीए समाज की सेवा में है, दो नंबर के लोग मेरे पीछे पड़ गए है, सरकारी नौकरी और रोजगार में काफी अंतर है, बिहार मेें पद कहा से लाएंगे तेजस्वी। वोट के लिए जनता को गुमराह नही करना चाहिए। चिराग के सवाल पर सीएम कहते है कि मै उनकी बातो का कोई नोटिस नही लेता हूं। चिराग का एनडीए में फिर लौटने के सवाल पर सीएम कहते है कि यह तय करना भजपा का काम है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here