बिहार बोर्ड ने इंटर प्रैक्टिकल के लिए बनाए कंट्रोल रूम

0
718
practical

एक जनवरी से होगी सैद्धांतिक बिषयो की परीक्षा  

INAD1

सूबे के सभी स्‍कूलो और कॉलेजो में 10 जनवरी से शुरू होगी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा । बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाए है. कंट्रोल रूम 9 जनवरी से 20 जनवरी 2022 तक कार्यरत रहेगा. 

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 
प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232227/2230051 पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. 

10 जनवरी से होनी है प्रायोगिक परीक्षा 
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाना है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर को ही जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट, inter22.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड उपलब्ध है. यह एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी किया गया है. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे. 

1 फरवरी से होगी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा
बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट सैद्धांतिक विषयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से किया जाना है. परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर डिटेल शेड्यूल उपलब्ध है. 

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 
बता दें कि बीएाईबी 12वीं परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी.मिलेगा कूल ऑफ टाइम‘ 
स्टूडेंट्स को सभी परीक्षाओं में 15 मिनट का आरंभिक समय, यानी कूल ऑफ टाइम भी मिलेगा. स्टूडेंट्स इस समय का उपयोग प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए कर सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here